ठंडी हवाओं से 2 डिग्री गिरा तापमान।
मंदसौर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के कारण तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
.
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के पहले सप्ताह में बादल छाए रहेंगे। होली के बाद गर्मी बढ़ने की संभावना है। मार्च के अंतिम दिनों में हीट वेव का असर महसूस किया जा सकता है। 20 मार्च के बाद कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि मार्च में बारिश सामान्य से कम होगी। साथ ही तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। प्रदेश में मार्च से ही लू चलने लगेगी। विभाग ने मार्च से मई तक 15-20 दिन तक हीट वेव चलने का अनुमान लगाया है। अप्रैल-मई में इसका प्रभाव अधिक हो सकता है, जिससे 30-35 दिन तक गर्म हवाएं चल सकती हैं।
वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, 15 मार्च के बाद जब शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा, तब गर्म हवाओं का असर महसूस होगा।
#मदसर #म #हल #क #बद #बढग #गरम #मरच #क #आखर #म #हट #वव #क #असर #क #बद #हलक #बरश #क #सभवन #Mandsaur #News
#मदसर #म #हल #क #बद #बढग #गरम #मरच #क #आखर #म #हट #वव #क #असर #क #बद #हलक #बरश #क #सभवन #Mandsaur #News
Source link