0

मंदसौर में 11 दिन का सेफ क्लिक कैंपेन: साइबर क्राइम से बचाव के लिए स्कूल-कॉलेज के छात्रों को पुलिस दे रही जानकारी – Mandsaur News

मंदसौर पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 1 से 11 फरवरी तक चलने वाले ‘सेफ क्लिक’ कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, गृहणियों और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही ह

.

बुधवार को मंदसौर पुलिस की साइबर सेल ने लोटस वैली स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। एसपी अभिषेक आनंद ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सीएसपी सतनाम सिंह, टीआई संदीप मंगोलिया, उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय और जिला साइबर सेल प्रभारी आशीष बैरागी सहित स्कूल के डीन विकास आचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

साइबर सुरक्षा के प्रति सजग करना उद्देश्य अभियान के तहत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पिपलियामंडी में माइंड टू माइंड कोचिंग क्लासेस, नारायणगढ़ में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और सुवासरा के ग्राम बोरखेड़ी में भी साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग करना और उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना है।

देखिए कार्यक्रम के दौरान ली गई तस्वीरें…

#मदसर #म #दन #क #सफ #कलक #कपन #सइबर #करइम #स #बचव #क #लए #सकलकलज #क #छतर #क #पलस #द #रह #जनकर #Mandsaur #News
#मदसर #म #दन #क #सफ #कलक #कपन #सइबर #करइम #स #बचव #क #लए #सकलकलज #क #छतर #क #पलस #द #रह #जनकर #Mandsaur #News

Source link