0

मंदसौर में 12 लाख बकाया होने पर काटी बिजली: कॉलोनीवासियों ने किया चक्काजाम; 2 घंटे विरोध के बाद हुआ समझौता – Mandsaur News

कॉलोनीवासी 5 लाख रुपए का करेंगे भुगतान बाकि पैसे कॉलोनाइजर भरेगा।

मंदसौर के संजीत रोड स्थित सम्यक डायमंड कॉलोनी में विद्युत विभाग ने मंगलवार को बिजली कनेक्शन काट दिया। कॉलोनी पर 12 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया था।

.

कनेक्शन काटे जाने से नाराज कॉलोनीवासियों ने रात 1 बजे संजीत रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दिन में ही दे दी गई थी।

कॉलोनीवासियों ने संजीत रोड पर किया चक्काजाम।

दो घंटे के विरोध के बाद हुआ समझौता बच्चों को टॉर्च की रोशनी में परीक्षा की तैयारी करनी पड़ी। करीब दो घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन की मध्यस्थता में समझौता हुआ। तय हुआ कि कॉलोनीवासी 5 लाख रुपए का भुगतान करेंगे और शेष राशि कॉलोनाइजर भरेगा। इसके बाद विद्युत विभाग ने बिजली चालू कर दी।

12 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया रहवासियों के अनुसार कॉलोनाइजर को विद्युत विभाग से एनओसी नहीं मिली थी। इस कारण कॉलोनीवासियों को निजी बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाए। सभी घरों में एक ही कनेक्शन से बिजली आपूर्ति हो रही थी। इससे बिल बढ़कर 12 लाख तक पहुंच गया। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने एक दिन पहले बिजली चालू करवाई थी। लेकिन कॉलोनाइजर द्वारा समझौता नहीं करने पर फिर से कनेक्शन काट दिया गया।

बच्चो ने टॉर्च की रोशनी में बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई की।

बच्चो ने टॉर्च की रोशनी में बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई की।

#मदसर #म #लख #बकय #हन #पर #कट #बजल #कलनवसय #न #कय #चककजम #घट #वरध #क #बद #हआ #समझत #Mandsaur #News
#मदसर #म #लख #बकय #हन #पर #कट #बजल #कलनवसय #न #कय #चककजम #घट #वरध #क #बद #हआ #समझत #Mandsaur #News

Source link