0

मंदसौर में 25 लाख की एमडी और डोडाचूरा जब्त: राजस्थान और रतलाम के 4 तस्कर गिरफ्तार, तीन जगह हुई कार्रवाई – Mandsaur News

मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 248 ग्राम एमडी ड्रग्स और 20 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है।

.

तीन अलग-अलग मामलों में हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई शहर कोतवाली और भानपुरा थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में की है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात दो जगहों पर कार्रवाई की। मनमोहन वाटिका के पास रेवास देवडा रोड से रतलाम के रणायरा निवासी सुरेश गायरी को पकड़ा गया, जबकि गोपाल कृष्ण गोशाला के पास से मंदसौर के बेहपुर निवासी प्रहलाद कुमावत को गिरफ्तार किया गया। दोनों से 10 किलोग्राम डोडाचूरा और 65 ग्राम एमडी बरामद हुई।

रतलाम और झालावाड़ के तस्कर गिरफ्तार

एक अन्य कार्रवाई में रतलाम के रणायरा निवासी जानकीलाल पाटीदार को पकड़ा गया। उसके पास से 153 ग्राम एमडी और 5 किलोग्राम डोडाचूरा मिला। भानपुरा पुलिस ने लेदी चौराहा से संधारा मेन रोड पर राजस्थान के झालावाड़ जिले के मोयाखेड़ा निवासी अनिल सुतार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 30 ग्राम एमडी और 5 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ।

पुलिस ने सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

#मदसर #म #लख #क #एमड #और #डडचर #जबत #रजसथन #और #रतलम #क #तसकर #गरफतर #तन #जगह #हई #कररवई #Mandsaur #News
#मदसर #म #लख #क #एमड #और #डडचर #जबत #रजसथन #और #रतलम #क #तसकर #गरफतर #तन #जगह #हई #कररवई #Mandsaur #News

Source link