दशहरे पर शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में 75 फिट के पुतले का दहन किया गया। इसके साथ में 41-41 फिट के कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले को भी जलाया गया। रावण दहन से पहले सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। रावण दहन समिति के पदाधिकारी ने दावा किया कि
.
30 मिनट तक आतिशबाजी हुई
मंदसौर शहर के कॉलेज ग्राउंड में शनिवार की रात 9.20 बजे रावण के पुतले को दहन किया गया। करीब 1 मिनट में रावण जलकर राख हो गया। रावण दहन से पहले करीब 30 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी की गई। वहीं, इससे पहले सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
रावण दहन देखने आए लोगों ने एक साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
रावण दहन और आतिशबाजी का आयोजन को देखने के लिए शाम 7 से ही कॉलेज ग्राउंड में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे तक ग्राउंड में 51 हजार से अधिक की संख्या में लोग इस आयोजन को देखने पहुंचे। साढ़े 8 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले दहन किए गए। इसके बाद रावण दहन किया गया ।
#मदसर #म #फट #क #रवण #क #पतल #क #दहन #हजर #लग #न #समहक #रप #स #कय #हनमन #चलस #क #पठ #Mandsaur #News
#मदसर #म #फट #क #रवण #क #पतल #क #दहन #हजर #लग #न #समहक #रप #स #कय #हनमन #चलस #क #पठ #Mandsaur #News
Source link