मंदसौर जिले में अगले 24 घंटे में ठंड बड़ जाएगी, ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह होगा। माैसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के 13 जिलों में बारिश के आसार है। इससे मालवा क्षेत्र में ठंड बढ़ जाएगी।
.
सोमवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हो सकता है। आज जिले में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पूर्वी क्षेत्र में बारिश और बर्फीली हवाओं से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।
पहाड़ों में बदल सकता है मौसम
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी इलाकों और पहाड़ों पर मौसम बदल सकता है। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है। ऐसा होने पर बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवा प्रदेश में आएगी।
#मदसर #मसम #अपडट #अगल #घणट #म #जल #म #कड़क #क #ठड #क #आसर #तपमन #म #आएग #गरवट #Mandsaur #News
#मदसर #मसम #अपडट #अगल #घणट #म #जल #म #कड़क #क #ठड #क #आसर #तपमन #म #आएग #गरवट #Mandsaur #News
Source link