मन्दसौर जिले में ठंड बढ़ गई है। शाम- सुबह के समय गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है। हालांकि दिन में हल्की गर्मी बनी हुई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम जानकारों के अनुसार दो तीन दिन बाद ठंड बढ़ जाएगी। इस द
.
मौसम जानकारों के अनुसार इस बार दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड का दौर आएगा। इन दो महीनों में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव की स्थिति रह सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह की मानें तो नवंबर में पारा 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
प्रशांत महासागर में अलनीलो-ला नीनो की स्थिति न्यूट्रल है। वहीं, आईओडी भी हिंद महासागर में न्यूट्रल है। इस वजह से नवंबर में पूरे महीने ही ऐसा मौसम रहेगा। दिसंबर में पारा लुढ़कने लगेगा। आखिरी सप्ताह में कोल्ड वेव भी चलेगी।
#मदसर #मसम #अपडट #बढ़न #लग #ठड #दसमबरजनवर #म #कलड #वव #क #सथत #अधकतम #तपमन #डगर #व #नयनतम #तपमन #डगर #क #आसपस #Mandsaur #News
#मदसर #मसम #अपडट #बढ़न #लग #ठड #दसमबरजनवर #म #कलड #वव #क #सथत #अधकतम #तपमन #डगर #व #नयनतम #तपमन #डगर #क #आसपस #Mandsaur #News
Source link