मंदसौर सहित कई इलाकों में सर्दी से राहत मिलेगी।
मंदसौर सहित कई इलाकों में बुधवार से अगले चार-पांच दिनों तक तापमान बढ़ने की उम्मीद है। इससे सर्दी में राहत मिलेगी। जिले में फिलहाल अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास बना हुआ है। पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 7 डिग्री बना हुआ था
.
पहाड़ी इलाकों के बर्फीली हवाओं से बढ़ी सर्दी वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक इस बार पहाड़ी इलाकों से आई बर्फीली हवाओं के चलते सर्दी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है। जबकि पिछले 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक सर्दी 15 दिसंबर के बाद से बढ़ना शुरू होती थी। इस साल की सबसे ठंडी रात 10 दिसंबर की रही। तब न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री पहुंच चुका था। हालांकि इसके बाद तापमान करीब एक डिग्री बढ़ा है। इससे पहले इस साल सर्दी नवंबर में भी अपना रिकाॅर्ड तोड़ चुकी है।
#मदसर #सहत #कई #इलक #म #मलग #सरद #स #रहत #अगल #चरपच #दन #तक #तपमन #बढन #क #उममद #पर #स #बढकर #डगर #पहच #Mandsaur #News
#मदसर #सहत #कई #इलक #म #मलग #सरद #स #रहत #अगल #चरपच #दन #तक #तपमन #बढन #क #उममद #पर #स #बढकर #डगर #पहच #Mandsaur #News
Source link