0

मंदिर के चंदे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा: आठ लोग घायल, तीन घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के आड़र गांव में मंदिर निर्माण के लिए चंदे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों से करीब आठ लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से एक पक्ष के तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करैरा

.

जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे आड़र गांव के रहने वाले हुकुम सिंह रावत ने बताया कि गांव के रहने वाले भूरा और अरविंद ने माता मंदिर के निर्माण के लिए चंदे की मांग की थी। उन्हें चंदा देने के लिए मना कर दिया था। इसी बात को लेकर आज सुबह अर्जुन सिंह पिता गुलाब सिंह रावत, दशरथ सिंह, विकास, शिशुपाल, कलावती, बृजेन्द्र रावत ने भाई लखन सिंह रावत से मारपीट करना शुरू कर दिया था। उसे बचाने उसका भाई लाल सिंह रावत आया, तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई।

उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में पहुंचे घायल।

5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि मंदिर के चंदे को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठीडंडे चले थे। फिलहाल करैरा पुलिस ने अर्जुन सिंह पिता गुलाब सिंह रावत की शिकायत पर लखन सिंह रावत, हुकुम सिंह रावत, लाल सिंह रावत, गजराज सिंह रावत और गोविन्द रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। वहीं, दूसरे पक्ष ने अभी मारपीट की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई हैं। करैरा पुलिस का कहना हैं कि दूसरे पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।

#मदर #क #चद #क #लकर #द #पकष #म #झगड #आठ #लग #घयल #तन #घयल #क #जल #असपतल #म #उपचर #जर #Shivpuri #News
#मदर #क #चद #क #लकर #द #पकष #म #झगड #आठ #लग #घयल #तन #घयल #क #जल #असपतल #म #उपचर #जर #Shivpuri #News

Source link