0

मंदिर में ढोलक बजाते की रेकी, दानपेटी चुराई: मजदूरी करने गांव आया था, 7 महीने बाद हुआ गिरफ्तार – Khargone News

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

खरगोन पुलिस ने मालखेडा के शिव मंदिर से दानपेटी सहित 2000 रुपए चुराने वाले आरोपी को लगभग 7 माह बाद गिरफ्तार किया है। वह अपने दोस्त महेश के गांव में मजदूरी करने आया था। 28 फरवरी को मंदिर में ढोलक बजाने के दौरान उसने दानपेटी की रेकी की और मौका पाकर चुरा

.

भीकनगांव थाने पर अपराध क्रमांक 124/2024 धारा 380 में केस दर्ज कर जांच की। पता चला गांव के महेश के घर 7 दिन से कोई बाहरी व्यक्ति रह रहा था जो अब गांव में नहीं दिख रहा है। पुलिस ने महेश से सख्ती से पूछताछ की। तो जानकारी सामने आई।

महेश ने पुलिस को बताया कि तूफान उर्फ छोटू से बड़वाह जेल मे दोस्ती हुई थी। पुलिस ने तुफान उर्फ छोटू निवासी सिरलाय का अपराधिक रिकॉर्ड निकाला। उस पर थाना बड़वाह में चोरी व आर्म्स एक्ट का 1-1 केस दर्ज मिला। काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस ने उसके गांव से पकड़ा।

तालाब किनारे गाड़ी थी दानपेटी

पुलिस टीम ने आरोपी तूफान उर्फ छोटू के कब्जे से चुराई हुई दानपेटी व 1 यूरिया की बोरी में चिल्लर कुल 1963 रुपए तालाब किनारे झाड़ियों के बीच गड्ढे में गाड़ना बताया। पुलिस ने उसे वहां ले जाकर चिल्लर व दान पेटी जब्त की।

#मदर #म #ढलक #बजत #क #रक #दनपट #चरई #मजदर #करन #गव #आय #थ #महन #बद #हआ #गरफतर #Khargone #News
#मदर #म #ढलक #बजत #क #रक #दनपट #चरई #मजदर #करन #गव #आय #थ #महन #बद #हआ #गरफतर #Khargone #News

Source link