महिला ने रोते हुए मंत्री को अपनी व्यथा सुनाई
रविवार शाम मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला के दौरे पर थे। वे खेड़ापति हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद जैसे ही वे मंदिर से बाहर निकलने लगे, उसी दौरान एक महिला मंदिर की चौखट पर रोती दिखी। मंत्री ने महिला के प
.
महिला बोली-पति का काम धंधा ठीक नहीं चल रहा मंत्री सारंग ने महिला से कहा- क्या बात है यहां खेड़ापति भगवान के सामने क्यों रो रही हो? तो हम सब मिलकर तुम्हारी समस्या हल करेंगे। मंत्री के काफी देर पूछने के बाद महिला ने रुंधे हुए गले से कहा- घर में तंगी चल रही है।
मंत्री ने पूछा आपके पति क्या काम करते हैं? महिला ने बताया वेल्डिंग का काम करते हैं लेकिन, काम अच्छा नहीं चल रहा।
मंत्री सारंग ने कहा, चिंता मत करो, पति देव को मेरे पास भेजना। उनके रोजगार की व्यवस्था करेंगे और आपकी मदद भी करेंगे। तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है।
कितने बच्चे पढ़ते हैं, कोई दिक्कत तो नहीं? महिला ने बताया कि दो बच्चे हैं लेकिन, उनकी फीस नहीं भर पा रही हूं। मंत्री ने फिर कहा आप पति देव को भेजना आपकी समस्याएं भाई हल कराएगा। चिंता नहीं करना। खेड़ापति सबके पालनहार हैं सबकी मदद करेंगे।
मां को रोते देख बच्ची हाथ जोड़े खड़ी दिखी महिला जब मंत्री को अपनी परेशानी बता रही थी। उसी दौरान उसकी बेटी हाथ जोड़े खड़ी थी। ये देख मंत्री भी भावुक नजर आए। महिला की व्यथा सुनने के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने उसे ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
उन्होंने कहा, “खेड़ापति हनुमान जी ने ही आपकी मदद के लिए मुझे भेजा है।” मंत्री सारंग ने महिला को तत्काल आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ उसके पति को रोजगार उपलब्ध कराने और बच्चों की स्कूल फीस माफ करवाने का वादा किया। मंत्री के इस आश्वासन से महिला की चिंता कुछ कम हुई और उसने राहत की सांस ली।
#मदर #म #र #रह #थ #आरथक #तग #स #तरसत #महल #मतर #न #पछ #त #बलपत #क #कमधध #ठक #नह #चल #रह #सरग #बलय #भई #तमहर #मदद #करग #Bhopal #News
#मदर #म #र #रह #थ #आरथक #तग #स #तरसत #महल #मतर #न #पछ #त #बलपत #क #कमधध #ठक #नह #चल #रह #सरग #बलय #भई #तमहर #मदद #करग #Bhopal #News
Source link