शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास की जमीन का मामला मंगलवार को कलेक्टर के पास पहुंचा। यहां मंशापूर्ण के महंत ने मंदिर के पास की जमीन को सरकारी जमीन बताते हुए उस पर कब्जा करने के आरोप लगाए। वहीं उस जमीन के मालिकाना हक के साथ रजिस्ट्री लेकर दंपति भी
.
कलेक्टर के पास पहुंचे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत अरुण शर्मा का कहना है कि मंदिर के पास की जमीन पुराने खसरे में सरकारी थी। उस पर मंदिर के भंडारे आदि होते रहते थे, लेकिन इस जमीन को राम स्वरूप वशिष्ठ पुत्र श्रीराम ने अपने नाम कराकर सरकारी जमीन को हड़प लिया है और अब उनके और वारिसाना हक वाले लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया है।
महंत अरुण शर्मा ने निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने सहित शासकीय जमीन की जांच कराने की मांग कलेक्टर से की है।
दंपति कलेक्टर के पास प्लॉट के कागज लेकर पहुंचे।
महंत और उनके पार्षद भाई पर धमकाने का आरोप
मंशापूर्ण मंदिर के पास की जमीन पर निर्माण करा रही मनीषा शर्मा और उनके पति योगेंद्र शर्मा भी कलेक्टर के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि अंकित भसीन से 1650 वर्ग फीट का एक प्लॉट खरीदा था। उसकी रजिस्ट्री भी उनके पास है, लेकिन मंदिर के महंत अरुण शर्मा और उनके पार्षद भाई अमरदीप शर्मा ने उन्हें प्लॉट पर निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। उन्हें धमकाया जा रहा हैं। जबकि उनके पास रजिस्ट्री से लेकर निर्माण कार्य की अनुमति है। इस प्लॉट का न्यायालय में भी केस चला था, जिसका फैसला न्यायालय में हमारे पक्ष में सुनाया था। इसके बावजूद प्लाट को सस्ते दामों में बेच देने के लिए धमकाया जा रहा है।
#मशपरण #हनमन #मदर #क #पस #क #जमन #क #ममल #महत #बल #सरकर #जमन #पर #ह #रह #नरमण #पलट #मलक #क #आरप #महत #द #रह #धमक #Shivpuri #News
#मशपरण #हनमन #मदर #क #पस #क #जमन #क #ममल #महत #बल #सरकर #जमन #पर #ह #रह #नरमण #पलट #मलक #क #आरप #महत #द #रह #धमक #Shivpuri #News
Source link