0

मऊगंज के गडरा कांड में 41 आरोपी पकड़े: 32 जेल में; ASI की हत्या मामले में 9 से पूछताछ जारी – Mauganj News

मऊगंज में गडरा गांव की घटना में पुलिस ने शुक्रवार तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 32 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी 9 से पूछताछ जारी है।

.

घटना 15 मार्च की शाम की है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में आदिवासियों ने सनी द्विवेदी नामक युवक को घर में बंद कर उसकी हत्या कर दी थी। जब पुलिस टीम उसे बचाने पहुंची, तो उस पर भी हमला कर दिया गया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम शहीद हो गए। एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हुए।

आरोपियों को कोर्ट ले जाते पुलिसकर्मी।

पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। दोनों FIR में 18-18 आरोपी नामजद हैं। इसके अलावा 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों को पकड़ने बनाई चार टीमें

जिले के नए एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हैं। ये टीमें संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस 15 मार्च से दिन-रात आरोपियों की तलाश में जुटी है। हालांकि, अभी तक गिरफ्तार आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

#मऊगज #क #गडर #कड #म #आरप #पकड #जल #म #ASI #क #हतय #ममल #म #स #पछतछ #जर #Mauganj #News
#मऊगज #क #गडर #कड #म #आरप #पकड #जल #म #ASI #क #हतय #ममल #म #स #पछतछ #जर #Mauganj #News

Source link