0

मऊगंज के बॉयज हॉस्टल में सिलेंडर में ब्लास्ट: एक छात्र का पैर कटा, आठ बच्चों सहित कुक घायल – Mauganj News

मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात 11 बजे करीब सिलेंडर के ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक छात्र का पैर कट गया और रसोइया सहित आठ छात्र घायल हुए हैं।

.

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी ले जाया गया। यहां से सभी घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र सो रहे थे। हॉस्टल के कुक को लगा कि कहीं आग लगी है। उसने ये जानकारी छात्रों की दी। सभी लोग पीछे बने किचन की तरफ देखने दौड़े। तभी तेजी से ब्लास्ट हुआ और सभी घायल हो गए। शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत उम्र 15 वर्ष निवासी पूर्वा का एक पैर घटनास्थल पर ही कट कर अलग हो गया है।

यह हुए घायल

  • घायलों में संदीप कुमार साकेत पिता संतोष कुमार साकेत उम्र 15 वर्ष निवासी पूर्वा
  • शिवम साकेत पिता राम संजीवन साकेत उम्र 16 वर्ष
  • संदीप कुमार साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 वर्ष
  • शिवेंद्र साकेत पिता महेश साकेत उम्र 15 वर्ष
  • प्रिंस साकेत पिता छोटे लाल साकेत 17 वर्ष
  • रंजीत साकेत पिता राजेश कुमार दीक्षांत 18 वर्ष
  • मोहित साकेत पिता हरिलाल साकेत उम्र 16 वर्ष
  • राजराखन साकेत पिता मेवालाल साकेत 16 बर्ष
  • हॉस्टल का रसोईयां राम रहीश कोल पिता बृजलाल कोल उम्र 33 वर्ष निवासी क्योटी

हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी छात्रावास पहुंच गए थे।

कलेक्टर-एसपी पहुंचे

घटना की जानकारी लगते ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घायलों की जानकारी ली एवं घटनास्थल का जायजा लिया।

घायल छात्रों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

घायल छात्रों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

कलेक्टर ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण

घटना के संबंध में कलेक्टर मऊगंज में बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। नईगढ़ी में जो शासकीय अनुसूचित जाति के छात्रों का हॉस्टल है। रात को 11 बजे रात्रि में गैस का सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ है। कुक सहित आठ बच्चे घायल हुए हैं। एक बच्चे का पैर कट गया है। घटना कैसे हुए इसकी जांच कराएंगे। फिलहाल हमारा फोकस बच्चों के अच्छे से इलाज हो इस पर है।

#मऊगज #क #बयज #हसटल #म #सलडर #म #बलसट #एक #छतर #क #पर #कट #आठ #बचच #सहत #कक #घयल #Mauganj #News
#मऊगज #क #बयज #हसटल #म #सलडर #म #बलसट #एक #छतर #क #पर #कट #आठ #बचच #सहत #कक #घयल #Mauganj #News

Source link