मऊगंज जिले के हनुमना तहसील के अंतर्गत आने वाले बावनगढ़ ग्राम के निवासी माधव तिवारी IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी। दिल्ली कैपिटल्स ने IPL ऑक्शन (अनकैप्ड) में 40 लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है।
.
30 लाख की बेस प्राइस के साथ माधव ने ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। वे टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं।
दोहरा शतक लगाकर इंदौर डिवीजन टीम को बनाया था विजेता
माधव तिवारी इंदौर डिविजन अंडर -15 और अंडर 18 टीम के सदस्य रहे हैं। अंडर -18 में इंदौर डिवीजन टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक लगाकर टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।
21 साल के माधव तिवारी 2021-22 में अंडर -19 मप्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
पिता बोले- बेटे की प्रतिभा ने दिलाया मुकाम
माधव के पिता अवधेश तिवारी बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को ऑक्शन के समय मां कोमल तिवारी टीवी देख रही थी। हालांकि उन्हें ऑक्शन के बारे में पता नहीं था। दिल्ली कैपिटल्स में चयन के बाद पत्नी ने फोन किया तब भागकर घर आए। बेटे माधव के चयन पर जब मोहल्ले के लोगों ने मिठाइयां खिलाई, तब जाकर भरोसा हुआ। माधव के पिता का कहना है कि बेटे की प्रतिभा ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।
8 साल की उम्र से खेल रहे क्रिकेट
माधव के पिता अवधेश तिवारी ने बताया कि
वह 8 साल से क्रिकेट खेल रहा है। 12 साल की उम्र में लगन देखकर एके सीए क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में केरल क्रिकेट टीम के कोच अभय खुरासिया ने माधव को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर के छात्र हैं।
पिता का कहना है कि स्पोर्ट्स मैनेजर सुमित रिचारिया और स्कूल कोच कपिल सेडगे ने उन्हें आगे बढ़ाया है। इंदौर डिवीजन अंतर्गत अंडर-15, अंडर-18, अंडर-23 में चयनित हो चुके हैं। वर्तमान में नागपुर में हैं।
माधव तिवारी तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।
#मऊगज #क #मधव #तवर #खलग #आईपएल #ऑकशन #म #दलल #कपटलस #न #लख #म #खरद #सल #क #उमर #स #खल #रह #ह #करकट #Mauganj #News
#मऊगज #क #मधव #तवर #खलग #आईपएल #ऑकशन #म #दलल #कपटलस #न #लख #म #खरद #सल #क #उमर #स #खल #रह #ह #करकट #Mauganj #News
Source link