मऊगंज पुलिस ने रविवार को छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रिंकू साकेत, जो खर्राटोला वार्ड क्रमांक 3 मऊगंज का निवासी है। वह न्यायालय में चल रहे मामले में कई पेशियों से लगातार गैरहाजिर चल रहा था।
.
न्यायालय ने आरोपी की गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मऊगंज पुलिस ने 9 फरवरी को बरहटा मोड़ के पास से आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शंकर साकेत का पुत्र रिंकू साकेत है, जिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट जैसे संगीन मामलों में आरोपी का न्यायालय में उपस्थित न होना कानून की अवहेलना का गंभीर मामला है।
#मऊगज #छडखन #और #पकस #एकट #क #आरप #गरफतर #कई #पश #म #नह #हआ #थ #हजर #पलस #न #बरहट #मड #स #दबच #Mauganj #News
#मऊगज #छडखन #और #पकस #एकट #क #आरप #गरफतर #कई #पश #म #नह #हआ #थ #हजर #पलस #न #बरहट #मड #स #दबच #Mauganj #News
Source link