खड़े ट्रैक्टर से टकराई स्कूटी, चालक की मौत
मऊगंज बाईपास पर मंगलवार देर शाम खड़े ट्रैक्टर से स्कूटी टकराने के कारण स्कूटी चालक की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में मृतक की पहचान राजेश जायसवाल (50), निवासी पैपखार के रूप में हुई है।
.
घटना के समय ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के टायर में हवा भरवा रहा था। तभी पीछे से आ रही स्कूटी ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चालक राजेश जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी पर सवार उनके दो बच्चे घायल हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल हॉस्पिटल मऊगंज के मर्चुरी में भिजवा दिया। ट्रैक्टर को भी जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#मऊगज #बईपस #पर #हआ #हदस #खड #टरकटर #स #टकरई #सकट #चलक #क #मत #द #बचच #गभर #रप #स #घयल #Mauganj #News
#मऊगज #बईपस #पर #हआ #हदस #खड #टरकटर #स #टकरई #सकट #चलक #क #मत #द #बचच #गभर #रप #स #घयल #Mauganj #News
Source link