0

मऊगंज: बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या का खुलासा: चोरी के इरादे से घर में घुसे थे आरोपी, जागने पर मर्डर किया; 2 गिरफ्तार – Mauganj News

मऊगंज जिले में बीते गुरुवार रात हुई बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

.

पुलिस ने इन्हें पकड़ा

आरोपी श्रीनिवास पाल उर्फ ददोली पिता रामगोपाल पाल (46) निवासी भाठी जंगल कलरान टोला थाना मऊगंज और साकिर अहमद उर्फ छोटे खान पिता समसेर वक्श (49) निवासी ग्राम उमरी थाना मऊगंज से चांदी के जेवरात और 600 रुपए नगदी बरामद की गई है। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

चोरी के इरादे से घर में घुसे थे आरोपी, जागने पर पति-पत्नी की हत्या की

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 25 दिसंबर की रात श्रीनिवास पाल के घर में कार्यक्रम था। रात करीब 1 बजे हम दोनों चोरी की नीयत से मंगल यादव के घर पहुंचे थे। मंगल यादव के घर के पास पहले शराब पी। इसके बाद अंदर घुसे, अंदर घुसते ही मंगल यादव की नींद खुल गई। मंगल यादव ने श्रीनिवास पाल को पहचान लिया, पहचान छुपाने के लिए श्रीनिवास पाल ने उसका गला दबा दिया।

तब तक मंगल यादव की पत्नी तेरसी यादव की भी नींद टूट गई। उसे बगल में खड़े शाकिर अहमद उर्फ छोटे ने हंसिया से वार कर दिया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। दोनों घर में रखी सामग्री तलाश करने लगे। जहां चांदी के कुछ गहने और 600 मिले। जिसे लेकर दोनों लोग वहां से अपने-अपने घर चले गए।

कार्रवाई में निरीक्षक राजेश पटेल, निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी, निरीक्षक गिरीश धुर्वे, निरीक्षक अनिल काकडे, उप निरी. जगदीश ठाकुर, उप निरी गोविन्द तिवारी, उप निरी प्रज्ञा पटेल, सउनि बृहस्पति पटेल, सउनि सतेन्द्र सिंह, सउनि माने खान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक विकास पांडेय शामिल रहे।

#मऊगज #बजरग #पतपतन #क #हतय #क #खलस #चर #क #इरद #स #घर #म #घस #थ #आरप #जगन #पर #मरडर #कय #गरफतर #Mauganj #News
#मऊगज #बजरग #पतपतन #क #हतय #क #खलस #चर #क #इरद #स #घर #म #घस #थ #आरप #जगन #पर #मरडर #कय #गरफतर #Mauganj #News

Source link