0

मऊगंज में चल रहे बिना नंबर के डंपर: पुलिस ने एक डंपर पकड़ा, चालक पर दर्ज किया चोरी का केस – Mauganj News

मऊगंज पुलिस ने अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे बिना नंबर के डंपर को जब्त कर लिया है। वहीं चालक के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

.

मऊगंज एसपी रसना ठाकुर और एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान बिना नंबर का डंपर गिट्टी लोड कर नगर में प्रवेश कर गया। उसकी वजह से जाम की स्थिति बन रही थी।

जब पुलिस ने गिट्टी परिवहन से संबंधित कागजात मांगा तो चालक के पास कोई भी वैध कागजात नहीं था। चालक चोरी छिपे बिना नंबर के डंपर से गिट्टी का परिवहन कर रहा था। मऊगंज पुलिस ने 8 दिसंबर की दोपहर 12 बजे डंपर चालक शिवकुमार यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

#मऊगज #म #चल #रह #बन #नबर #क #डपर #पलस #न #एक #डपर #पकड़ #चलक #पर #दरज #कय #चर #क #कस #Mauganj #News
#मऊगज #म #चल #रह #बन #नबर #क #डपर #पलस #न #एक #डपर #पकड़ #चलक #पर #दरज #कय #चर #क #कस #Mauganj #News

Source link