0

मऊगंज में जनसुनवाई का आयोजन: 7 आवेदन आए, एसडीएम ने तत्काल संबधित विभागों को भेजा – Mauganj News

Share

मऊगंज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई आयोजन

मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में 8 अक्टूबर मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इस दौरान 7 हितग्राही अपने आवेदन लेकर आए। इनमें श्याम कली साकेत ने हनुमना में गिरदावली में सुधार संबंधी आवेदन दिया, जबकि महेश शुक्ला ने नक्शा तरमीम की मांग की।

.

खसरा में फसल दर्ज करने की शिकायत

केसरी पटेल ने आपराधिक प्रकरण की जांच के संबंध में पुलिस अधीक्षक मऊगंज को पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। गैवीनाथ मिश्रा ने तहसील हनुमना में खसरा में फसल दर्ज करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई। सुबेलाल बसोर ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रधानमंत्री आवास में नाम होने के बावजूद उनका नाम सूची से हटा दिया गया है।

आवेदन लेकर आए 7 हितग्राही

विभागों को आवेदन भेजे गए

कुलपति हरिजन की जनपद पंचायत हनुमना में वृद्धावस्था पेंशन बंद होने के संबंध में फिर चालू कराए जाने की मांग की गई। एसडीएम मऊगंज बीके पांडे ने हितग्राहियों से आवेदन लेकर कुछ आवेदनों का तत्काल निराकरण किया और शेष को संबंधित विभागों को भेज दिया। जन सुनवाई में एसडीएम बीके पांडे के अलावा खाद्य विभाग प्रभारी जसराम जाटव, एलडीएम मऊगंज ज्योत्स्ना अग्रवाल और शिक्षा, स्वास्थ्य व सहकारिता से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

#मऊगज #म #जनसनवई #क #आयजन #आवदन #आए #एसडएम #न #ततकल #सबधत #वभग #क #भज #Mauganj #News
#मऊगज #म #जनसनवई #क #आयजन #आवदन #आए #एसडएम #न #ततकल #सबधत #वभग #क #भज #Mauganj #News

Source link