0

मऊगंज में डायल-100 वाहन देख भागे आरोपी: 140 सीसी नशीली कफ और बाइक को पुलिस ने किया बरामद – Mauganj News

मऊगंज थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास से जा रही डायल-100 देख कर बाइक सवार ने 140 सीसी नशीली कफ सिरप और बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक के साथ नशीली कफ सिरप जब्त करते हुए कार्रवाई में जुटी है। घटना 31 अक्टूबर देर रात की है। डायल-100 गाड

.

अवैध शराब के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इधर, खजुरहन गांव में किराने की दुकान की आड़ में बिक रही अवैध शराब को मऊगंज पुलिस ने पकड़ा। जिनके कब्जे से 39 पाव शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई। जानकारी के अनुसार हनुमना तहसील के खजुरहन गांव में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। किराने की दुकान में शराब के साथ नशे की सामग्री बिक्री की जा रही है।

सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा पुलिस टीम के साथ किराना दुकान की तलाशी ली। जहां 39 पाव शराब मिली है। जिसे जब्त करते हुए किराना दुकान संचालक शिवसेवक मिश्रा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

घटना के बारे में नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि किराने की दुकान में शराब बिक्री की जा रही थी। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 39 पाव शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई में नरेंद्र मिश्रा के साथ धीरज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Source link
#मऊगज #म #डयल100 #वहन #दख #भग #आरप #सस #नशल #कफ #और #बइक #क #पलस #न #कय #बरमद #Mauganj #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mauganj/news/the-accused-of-selling-illegal-liquor-was-arrested-in-mauganj-133891970.html