गांजा तस्करी में 3 महीने से फरार महिला आरोपी पकड़ाई
मऊगंज जिले में हनुमना पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले में तीन महीने से फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनीता साकेत (29) को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी अनिल काकड़े के अनुसार, 15 नवंबर को मुखबिर क
.
गांजा उत्तर प्रदेश के हलिया से लाया गया था
पूछताछ में भईयन ने खुलासा किया कि यह गांजा उसकी पत्नी अनीता उत्तर प्रदेश के हलिया से खरीदकर लाई थी। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय और एसडीओपी अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन में की गई।
सगरा खुर्द से अनीता को पकड़ा गया
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सगरा खुर्द से अनीता को गिरफ्तार किया। इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक यूबी सिंह, महिला आरक्षक पार्वती देवी, सहायक उपनिरीक्षक इन्द्रेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, अतुल तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
#मऊगज #म #तन #महन #स #फरर #महल #गरफतर #पत #क #सथ #मलकर #करत #थ #गज #क #तसकर #यप #स #खरद #कर #कय #सपलई #Mauganj #News
#मऊगज #म #तन #महन #स #फरर #महल #गरफतर #पत #क #सथ #मलकर #करत #थ #गज #क #तसकर #यप #स #खरद #कर #कय #सपलई #Mauganj #News
Source link