0

मऊगंज में धान बिक्री में किसान के साथ धोखाधड़ी: कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत, 291 बोरी बेची, 271 की हुई एंट्री – Mauganj News

मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किसान मुनेंद्र पटेल ने सोमवार को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। किसान का आरोप कि धान की तौलाई कराने के बाद गिनती कराई गई है। मुझे 291 बोरी की पावती भी दी गई है। और फीडिंग 271 बोरी की की गई है। 20 बोरी धान की धोखाधड

.

दरअसल, मऊगंज जिले के सेवा सहकारी समिति खैरा में किसान मुनेंद्र कुमार पटेल पिता राम सुशील पटेल निवासी तमरादेश द्वारा 291 बोरी धान उप समिति केंद्र पर बेचा था। उन्हें समिति ने 291 बोरी धान की रिसीविंग भी दी। लेकिन, फीडिंग 271 बोरी की गई। हालांकि, जब किसान ने मोबाइल में मैसेज देखा, तो किसान के नीचे से जमीन ही खिसक गई।

वह सर्वेयर अनिल मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया और कहा- हमने 291 बोरी की धान बिक्री की है। मेरे में मैसेज 271 बोरी का आया है। इस पर सर्वेयर ने कहा- इसी तरह फीडिंग होती है। ऐसे में किसान ने परेशान होकर सोमवार को पीड़ित किसान कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई है।

20 बोरी धान कम दी गई

समिति प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान के द्वारा समिति से 300 बोरी बारदाना धान भरने के लिए लिया है। जिसमें किसान 291 बोरी की गिनती धान की दे दिए। इनके पास 28 बोरी बारदाना खाली भी बचा हुआ था। किसान को 291 बोरी की पावती भी हमने दे दिया। जब हमने दोबारा गिनती की, तो इनके द्वारा 20 बोरी धान कम दी गई है। जिसकी वजह से 271 बोरी की ही फीडिंग कराई गई है। जानकारी किसान को फोन द्वारा दे दी गई है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति मऊगंज प्रभारी अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक और प्रशासक मुन्ना लाल साकेत को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

#मऊगज #म #धन #बकर #म #कसन #क #सथ #धखधड #कलकटरट #पहचकर #क #शकयत #बर #बच #क #हई #एटर #Mauganj #News
#मऊगज #म #धन #बकर #म #कसन #क #सथ #धखधड #कलकटरट #पहचकर #क #शकयत #बर #बच #क #हई #एटर #Mauganj #News

Source link