0

मऊगंज में नगर पालिका के कर्मचारियों से मारपीट: डिवाइडर की पुताई को लेकर दो युवकों ने की वारदात, सामने आया वीडियो – Mauganj News

मऊगंज में नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। नगर में डिवाइडर की पुताई के दौरान गोलू अंसारी और आदर्श गुप्ता नाम के दो युवकों ने कर्मचारियों से विवाद किया।

.

पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के अनुसार, नगरपालिका कर्मचारी जब डिवाइडर की पुताई कर रहे थे। इसी दौरान दोनों युवकों ने कर्मचारियों को टक्कर मारी। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई। पुताई कार्य कर रहे कर्मचारी की शिकायत पर मऊगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोलू अंसारी और आदर्श गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#मऊगज #म #नगर #पलक #क #करमचरय #स #मरपट #डवइडर #क #पतई #क #लकरद #यवक #न #क #वरदत #समन #आय #वडय #Mauganj #News
#मऊगज #म #नगर #पलक #क #करमचरय #स #मरपट #डवइडर #क #पतई #क #लकरद #यवक #न #क #वरदत #समन #आय #वडय #Mauganj #News

Source link