0

मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, ASI की मौत: मऊगंज में आदिवासी परिवार ने युवक को बंधक बनाकर पीटा; बचाने गए थे पुलिसकर्मी – Mauganj News

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद बचाव के लिए पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर भी हमला कर दिया।

.

यह मामला दो महीने पुराने एक सड़क हादसे से जुड़ा है। इस हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा नहीं मानते हुए सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया था। होली के मौके पर शाम करीब 4 बजे आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसकी पिटाई की।

सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमरे में गए, आरोपियों ने डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी रीडर अंकित शुक्ला और 25वीं बटालियन के जवाहर सिंह यादव समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सभी घायलों को उपचार के लिए मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ पुलिसकर्मी अभी भी आरोपियों की गिरफ्त में हैं।

स्थिति को बेकाबू देखकर थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित किया. इस घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस फोर्स के साथ कमरे को खुलवाया गया तो देखा कि युवक सनी द्विवेदी की मौत हो चुकी थी. इस पूरे मामले पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया इसके बाद एक बार फिर से बवाल मच गया.

#मऊगज #म #पलस #टम #पर #हमल #ASI #क #मत #मऊगज #म #आदवस #परवर #न #यवक #क #बधक #बनकर #पट #बचन #गए #थ #पलसकरम #Mauganj #News
#मऊगज #म #पलस #टम #पर #हमल #ASI #क #मत #मऊगज #म #आदवस #परवर #न #यवक #क #बधक #बनकर #पट #बचन #गए #थ #पलसकरम #Mauganj #News

Source link