0

मऊगंज में बाइक की टक्कर से युवक घायल: रीवा रेफर, शादी से लौट रहे दो बाइक सवार भी घायल – Mauganj News

कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर माडौं गांव के पास बुधवार रात करीब 9 बजे बाइक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में अर्जुन कोल हो गए।

.

हटवा पुतुलखी थाना शाहपुर के निवासी प्रभुनाथ कोल अपने साथी इंद्रमणि साकेत के साथ बाइक पर करह पहाड़ी से लौट रहे थे। दोनों एक रिश्तेदार की पार्टी में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। ये दोनों भी घायल हैं।

घायलों का प्राथमिक इलाज सिविल अस्पताल मऊगंज में किया गया।

दो घायल रीवा रेफर

स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया गया।जहां इनका प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं पैदल जा रहे अर्जुन कोल और बाइक सवार प्रभुनाथ कोल को बेहतर इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में घायल युवक।

हादसे में घायल युवक।

#मऊगज #म #बइक #क #टककर #स #यवक #घयल #रव #रफर #शद #स #लट #रह #द #बइक #सवर #भ #घयल #Mauganj #News
#मऊगज #म #बइक #क #टककर #स #यवक #घयल #रव #रफर #शद #स #लट #रह #द #बइक #सवर #भ #घयल #Mauganj #News

Source link