0

मऊगंज में बाइक फिसली, 2 युवकों की मौत: मृतक धर्मपुरा के रहने वाले, शाहपुर क्षेत्र में हादसा – Mauganj News

हादसे में दोनों युवक सड़क से दूर जा गिरे थे।

मऊगंज में एक बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है। हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र के हर्दी गांव के पास हुआ।

.

बताया गया कि धर्मपुरा के रहने वाले कमलेश साकेत (29) और राजू साकेत (31) बाइक से कहीं गए थे। हर्दी गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे।

हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घंटों की कोशिश के बाद मृतकों की पहचान हुई। दोनों के शवों को शाम 5 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

#मऊगज #म #बइक #फसल #यवक #क #मत #मतक #धरमपर #क #रहन #वल #शहपर #कषतर #म #हदस #Mauganj #News
#मऊगज #म #बइक #फसल #यवक #क #मत #मतक #धरमपर #क #रहन #वल #शहपर #कषतर #म #हदस #Mauganj #News

Source link