मऊगंज स्थित नईगढ़ी कस्बे में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। वार्ड नंबर 12 निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र सूर्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार शाम को यह कदम उठाया।
.
घटना उस समय हुई जब किशोर की मां बाजार गई थी। वापस लौटने पर जब उन्होंने बेटे को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो कमरे में जाकर देखा तो उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया गया।
मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में रखा गया है, जहां शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। परिजनों के अनुसार, सूर्य प्रताप मानसिक रोग के कारण कभी घर से बाहर नहीं निकलते था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
#मऊगज #म #मनसक #रग #बलक #क #मत #घर #म #फद #पर #लट #मल #शव #म #बजर #गई #थ #Mauganj #News
#मऊगज #म #मनसक #रग #बलक #क #मत #घर #म #फद #पर #लट #मल #शव #म #बजर #गई #थ #Mauganj #News
Source link