0

मऊगंज में सरपंच की शिकायत पर उपयंत्री समेत पंचायत सचिव 20,000 रुपये लेते रीवा लोकायुक्त ने पकड़ा

मऊगंज की तहसील नईगढ़ी के थाना सोनवर्षा की पोस्ट हकरिया में ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां सरपंच की शिकायत के बाद आरोपितों की धड़पकड़ के लिए जाल बुना गया। तय किए समय और स्‍थान पर बुलाया, जैसे ही रुपये दिए वैसे ही दबोच लिया।

By Shyam Mishra

Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 09:56:35 AM (IST)

Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 12:56:28 PM (IST)

रिश्वत लेते हुए पकड़े गए सचिव टीकम प्रसाद पांडे व उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल (इनसेट में) : नईदुनिया।

HighLights

  1. निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के ऐवज में मांगे रुपये।
  2. कार्रवाई नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने की गई है।
  3. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध।

नईदुनिया रीवा (Mauganj News)। हकरिया पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव टीकम प्रसाद पांडे एवं उपयंत्री भोला प्रसाद पटेल को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। लोकायुक्त पुलिस रीवा से शिकायत कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत के सरपंच तरुण शुक्ल ने की थी।

naidunia_image

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध

लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कार्यवाही पूरी होने के बाद सरपंच सहित उप यंत्री को जमानत पर रिहा कर दिया है। कार्रवाई नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने की गई है।

naidunia_image

ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के ऐवज में मांगे रुपये

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों आवेदक सरपंच तरुण शुक्ला पिता निर्भय प्रसाद शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम हकरिया पोस्ट सोनवर्षा थाना एवं तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्य की सीसी जारी करने के ऐवज में ग्राम पंचायत के सचिव एवं उप यांत्रिक ने रिश्वत मांग की जा रही है।

जांच कराई जाने पर शिकायत सही पाई गई

शिकायत की जांच कराई जाने पर शिकायत प्रमाणित पाई गई। जिस पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया गया। शुक्रवार की देर शाम उक्त कार्रवाई की गई है।

12 सदस्यीय टीम कार्रवाई के दौरान रहे शामिल

कार्रवाई में भोला प्रसाद पटेल उपयंत्री ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज एवं टीकम प्रसाद पाण्डेय सचिव ग्राम पंचायत हकरिया जनपद पंचायत नईगढ़ी जिला मऊगंज को आरोपी बनाया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रहे।

कटनी के खड़ौला में ग्राम पंचायत की एनओसी देने के बदले मांगी रिश्वत

naidunia_image

कटनी की ग्राम पंचायत खड़ौला में कार्रवाई करती लोकायुक्त टीम और बैठा आरोपित। सौजन्य

वहीं गुरुवार को ही जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ौला के सचिव को एनओसी देने के बदले दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। कार्रवाई के बाद सचिव को मुचलके पर छोड़ा दिया था।

निर्माण के लिए उसे प्रापर्टी लोन लेने ग्राम पंचायत की एनओसी चाहिए थी

चनेहटा गांव निवासी बल्लू यादव पिता बसोरी यादव 45 वर्ष ने ग्राम पंचायत खड़ौला में पटवारी हल्का नंबर 16 के खसरा नंबर 461 में 1084.61 वर्ग मीटर पर निर्माण कार्य कराया था। आगे के निर्माण के लिए उसे प्रापर्टी लोन लेने ग्राम पंचायत की एनओसी चाहिए थी। जिसके लिए युवक ने ग्राम पंचायत के सचिव शुभराज सोनी पिता राम भुवन सोनी से संपर्क किया तो उसने एनओसी देने के बदले में 35 हजार रिश्वत की मांग की थी।

एनओसी के लिए परेशान युवक ने मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की थी

लोकायुक्त एसपी ने मामले का सत्यापन कराया और गुरूवार को डीएसपी नीतू त्रिपाठी की अगुवाई में टीम गठित कर कार्रवाई को खड़ौला भेजी। दोपहर को पीड़ित बल्लू यादव ने रिश्वत की राशि की किश्त के दस हजार रूपये ग्राम पंचायत भवन खड़ौला में पहुंचकर सचिव शुभराज सोनी को दिए और बाहर निकलकर टीम को इशारा किया। अंदर पहुंची टीम ने सचिव सोनी को रिश्वत के दस हजार रूपये की राशि के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-on-the-complaint-of-the-sarpanch-in-mauganj-rewa-lokayukta-caught-the-panchayat-secretary-along-with-the-sub-engineer-taking-rs20000-8369998
#मऊगज #म #सरपच #क #शकयत #पर #उपयतर #समत #पचयत #सचव #रपय #लत #रव #लकयकत #न #पकड