जनकल्याण अभियान के तहत मऊगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें 679 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सर्जरी के लिए 18 बच्चों
.
जांच के दौरान मोतियाबिंद के 3 रोगियों काे भी चिह्नित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 70 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के 32 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। रोग से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए निर्धारित अस्पतालों में रेफर किया गया। शिविर में नाक, कान, गला सहित अन्य रोग से पीड़ित व्यक्तियों की भी जांच की गई।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदर्शनी का आयोजन किया। लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में डॉ नफीस खान, गोविंद मीणा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
#मऊगज #म #सवसथय #शवर #मरज #क #हई #जच #हदय #रग #बचच #भ #चहनत #Mauganj #News
#मऊगज #म #सवसथय #शवर #मरज #क #हई #जच #हदय #रग #बचच #भ #चहनत #Mauganj #News
Source link