मऊगंज में होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाए इसलिए बुधवार देर शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में एसडीएम बीपी पांडे और एसडीओपी अंकिता सूल्या सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। 15 वाहनों के काफिले के साथ 50 से अधिक पुलिस जवानो
.
नईगढ़ी थाना क्षेत्र के लालगंज मोड से शुरू हुआ फ्लैग मार्च किला परिसर और मुख्य बाजार से होते हुए गढ़ तिराहा पहुंचा। इसके बाद भलुहा, बर्रोहा, देवरी मोड़ और रामपुर होते हुए देवतालाब तक गया।
प्रशासन का मुख्य लक्ष्य होलिका दहन, होली, रंगपंचमी, रमजान और ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनवाना है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि त्योहारों के दौरान कोई उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
#मऊगज #म #हलरमजन #क #लकर #फलग #मरच #जवन #क #सथ #अधकरय #न #कम #क #दर #कय #Mauganj #News
#मऊगज #म #हलरमजन #क #लकर #फलग #मरच #जवन #क #सथ #अधकरय #न #कम #क #दर #कय #Mauganj #News
Source link