0

मऊगंज में 370 शीशी कफ सिरप जब्त: पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, एक फरार; एनडीपीएस एक्ट में केस – Mauganj News

तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

मऊगंज में पुलिस ने नशीली दवाओं के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों से 72 हजार 150 रुपए कीमत की 370 शीशी अवैध कफ सिरप बरामद की है।

.

एसपी रसना ठाकुर ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि बेदपाठी टोला वार्ड नंबर 2 में संतोष शर्मा के घर के सामने एक सफेद बोलेरो में नशीली कफ सिरप की खेप आने वाली है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो की घेराबंदी की। दो आरोपी पुलिस को देखकर भाग निकले। बोलेरो की तलाशी में पीछे की सीट से एक हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी और एक चाय का झोला बरामद हुआ। इसमें से 370 शीशी अवैध कफ सिरप मिली।

पुलिस ने इन्हें पकड़ा

पुलिस ने मौके से संतोष शर्मा (32) और विष्णु प्रताप सिंह सेंगर (19) को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि भागने वाले आरोपियों में अमित द्विवेदी और मुशील केवट शामिल थे। बाद में पुलिस ने अमित द्विवेदी (28) को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

#मऊगज #म #शश #कफ #सरप #जबत #पलस #न #आरपय #क #पकड #एक #फरर #एनडपएस #एकट #म #कस #Mauganj #News
#मऊगज #म #शश #कफ #सरप #जबत #पलस #न #आरपय #क #पकड #एक #फरर #एनडपएस #एकट #म #कस #Mauganj #News

Source link