मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को तीसरे दिन गुरुवार देर शाम रीवा स्थित एसएएफ के सामुदायिक भवन में बनाई गई अस्थायी जेल से 10 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत भरने के बाद रिहा कर दिया गया।
.
बताया गया है कि हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी और तहसीलदार रीवा पहुंचे और जमानत की कार्रवाई पूरी की। जमानत मिलते ही अपने वादे के मुताबिक विधायक प्रदीप पटेल देवरा गांव महादेवन मंदिर के लिए रवाना हो गए।
इधर, पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने एहतियात के तौर पर महादेवन मंदिर परिसर के चौतरफा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।
15 दिन तक देवरा न जाने की पाबंदी
एसडीएम कमलेश पुरी ने जैसे ही कहा कि विधायक 15 दिन तक महादेवन मंदिर और देवरा गांव ना जाएं उन्हें निर्देशित किया जाता है। इतना सुनते ही विधायक कुर्सी से उठ खड़े हुए और समर्थकों से कहा चलो देवरा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी उन्हें रोकने की कोशिश किए मगर नाकाम रहे और अंततः विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज के देवरा महादेवन मंदिर के लिए रवाना हो गए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Fmauganj-mla-pradeep-patel-released-from-police-custody-133996686.html
#मऊगज #वधयक #परदप #पटल #पलस #अभरकष #स #मकत #दवर #गव #म #अतकरमण #मकत #करन #क #लए #अपन #समरथक #क #सथ #रवन #Mauganj #News