मऊगंज सिविल अस्पताल के विस्तार की योजना को प्रशासन की हरी झंडी मिल गई है। इस योजना के तहत अस्पताल की मौजूदा 100 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 200 बेड किया जाएगा। विस्तार का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अस्पताल परिसर में मौजूद अतिक्रमण इस योजना मे
.
अस्पताल परिसर में 22 परिवारों ने अवैध रूप से छोटे घर बना रखे हैं। इसके अलावा कुछ पक्के मकान और बाउंड्री वॉल पर भी अतिक्रमण की स्थिति है। प्रशासन ने इस मामले को संवेदनशीलता से हल करते हुए सभी अतिक्रमणकारियों को सुनवाई का मौका दिया। उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद बेदखली का आदेश जारी किया गया, जिसके खिलाफ की गई अपील भी खारिज हो चुकी है।
22 प्रभावित परिवारों को शिफ्ट किया जाएगा
मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। सभी 22 प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक स्थान पर पट्टा दिया जा रहा है, जहां बिजली, पानी और आवागमन जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रशासन ने इन परिवारों से स्वेच्छा से जगह खाली करने की अपील की है और स्थानांतरण में सहायता का भी आश्वासन दिया है।
#मऊगज #सवल #असपतल #क #कषमत #बढ #अब #बड #हग #नरमण #म #बधक #अतकरमणकर #परवर #क #मलग #नई #जगह #Mauganj #News
#मऊगज #सवल #असपतल #क #कषमत #बढ #अब #बड #हग #नरमण #म #बधक #अतकरमणकर #परवर #क #मलग #नई #जगह #Mauganj #News
Source link