मऊगंज जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन 50 बेड का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। रीवा सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बुधवार को इसका निरीक्षण किया।
.
बता दें कि मऊगंज जिला मुख्यालय में सिविल अस्पताल के नवीन भवन का कार्य लगभग 10 साल से चल रहा था। हालांकि अब 2024 के अंत में 50 बिस्तर वाला नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण करते हुए रीवा सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार और इंजीनियरों को भवन में मौजूद कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
#मऊगज #सवल #असपतल #क #बड #क #कम #पर #लकरपण #क #इतजर #सएमएचओ #न #भवन #क #नरकषण #कय #Mauganj #News
#मऊगज #सवल #असपतल #क #बड #क #कम #पर #लकरपण #क #इतजर #सएमएचओ #न #भवन #क #नरकषण #कय #Mauganj #News
Source link