सतना जिले के मऊगंज में हुए उपद्रव में शहीद एएसआई रामचरण गौतम और सनी द्विवेदी की हत्या के विरोध में बिरसिंहपुर बंद रहा। ब्राह्मण संगठनों के आह्वान पर व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया।
.
समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर नगर की गलियों और चौराहों पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बंद का व्यापक असर पूरे नगर में देखा गया।
घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीओपी चित्रकूट, सभापुर पुलिस और कई अन्य थानों का पुलिस बल तैनात रहा। ब्राह्मण समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसमें मृतक शनि द्विवेदी के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई। साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग भी की गई।
#मऊगज #हतयकड #क #वरध #म #बरसहपर #बद #बरहमण #सगठन #क #आहवन #पर #वयपरय #क #मल #समरथन #एक #करड #मआवज #क #मग #Satna #News
#मऊगज #हतयकड #क #वरध #म #बरसहपर #बद #बरहमण #सगठन #क #आहवन #पर #वयपरय #क #मल #समरथन #एक #करड #मआवज #क #मग #Satna #News
Source link