मऊ के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल, बच्चियों ने….
Last Updated:
उत्तर प्रदेश के गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज में 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मऊ जिले के बच्चों ने गोल्ड मेडल जीते. रतनपुरा की बच्चियों ने योगा में पहला स्थान प्राप्त किया.
state level sports competition
हाइलाइट्स
- मऊ के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते.
- रतनपुरा की बच्चियों ने योगा में पहला स्थान प्राप्त किया.
- अधिकारियों और अभिभावकों ने बच्चों की सराहना की.
मऊ: उत्तर प्रदेश के गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज में 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रदेश के कई जिलों के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. मऊ जिले के कई स्कूलों के बच्चों ने अपने जिले को गोल्ड मेडल दिलाकर नाम रोशन किया. प्रतियोगिता के आखिर में योगा का कार्यक्रम भी हुआ जो सबके लिए खास आकर्षण रहा.
कइयां के बच्चों की सराहना की
मऊ ज़िले के रतनपुरा इलाके की बच्चियों ने योगा प्रतियोगिता में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने राज्य स्तर पर पहला स्थान जीतकर सबका दिल जीत लिया. इस ख़ुशी के मौके पर मौजूद अफसर, माता-पिता और बाकी बच्चे उनकी कामयाबी से बेहद खुश हुए. प्रतियोगिता के पहले दिन बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं दूसरे दिन समापन समारोह में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा मुख्य अतिथि रहीं. आजमगढ़ मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार मिश्र ने कइयां प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि बच्चियों की मेहनत रंग लायी है और आगे भी ऐसे ही मेहनत करती रहें.
शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दिया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय ने भी विद्यालय के बच्चों की सराहना की तथा उनके शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दिया. पी टी विशेष प्रदर्शन में बच्चियों के प्रदर्शन को सभी ने सराहा. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने वाल पर कइयां के बच्चों की तस्वीरें शेयर कर सराहना किया. परियोजना निदेशक एकता सिंह ने बच्चियों के योगासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की. खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविन्द कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह,कृष्णानन्द राय,धनन्जय शर्मा,प्रभास सिंह, गणेश राय, आनन्द प्रताप सिंह, बृजमोहन जी, राजन वैदिक , विद्यालय के अनंन्य सहयोगी पवन सिंह , सरिता सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रतनपुरा कृष्णा राजभर ,ग्राम प्रधान रमेश गिरि जी, ज्ञान चन्द कनौजिया, अनिल कुमार गुप्त, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा,अरविन्द पाण्डेय जी, राकेश कन्नौजिया जी,उत्तम चंद, जगमोहन सिंह आदि ने अंजनी कुमार सिंह,राजेश कुमार, अंजलि वर्मा, नन्दिनी, मीना, सरिता, जयप्रकाश सिंह,लालसा सिंह को बधाई दिया.
Mau,Uttar Pradesh
March 14, 2025, 16:38 IST
मऊ के बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मेडल, बच्चियों ने….
[full content]
Source link
#मऊ #क #बचच #न #रजय #सतरय #परतयगत #म #जत #गलड #मडल #बचचय #न…