इलाज के दौरान मौत
बता दें ये पूरी घटना इंदौर जिले के फूटी कोठी ब्रिज का बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम 22 वर्षीय हिमांशु सोलंकी अपने रिस्तेदार के साथ गैस की टंकी लेने जा रहा था। इस दौरान पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। हिमांशु के साथ विनोद नामक शख्स भी मांझे से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल अवस्था में हिमांशु को नजदीकी अस्पताल पंहुचा लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई।
साधारण मांझा
मृतक के परिजन को आशंका है कि उनके बेटे की मौत चाइना मांझे(China Manjha) से हुई है। वहीं द्वारकापुरी थाने के टीआई आशीष सप्रे के मुताबिक, जिस डोर से हिमांशु की मौत हुई है वह एक साधारण मांझा है। परिजन के सामने भी इसकी जांच की गई है। पुलिस ने मांझा जब्त कर लिया है।
Source link
#मकर #सकरत #पर #पतग #क #डर #स #कट #यवक #क #गरदन #मत #स #घर #म #पसर #मतम #Young #man #neck #cut #Chinese #manjha #Makar #Sankranti #death
https://www.patrika.com/indore-news/young-man-neck-cut-by-chinese-manjha-on-makar-sankranti-death-19317172