भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर में शनि प्रदोष के पावन अवसर पर बाबा बटेश्वर का तिलेश्वर महादेव के रूप में भव्य श्रृंगार किया। मंदिर सेवा समिति ने यह आयोजन अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया।
.
समिति के प्रमुख सदस्य संजय अग्रवाल और प्रमोद नेमा ने बताया कि शाम 5 बजे विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा का तिल और विजया से अभिषेक किया गया, जिसके बाद महाआरती का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि भगवान राम के सम्मान में 501 दीपक प्रज्वलित किए गए और आकर्षक आतिशबाजी की गई।
इस मौके पर आकाश अग्रवाल, अभिषेक लाला, शिशिर मित्तल, केशव फुलवानी और प्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा बटेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
#मकर #सकरत #पर #बब #बटशवर #क #तल #स #शरगर #रम #मदर #परण #परतषठ #क #वरषगठ #पर #आतशबज #दप #स #हआ #दपतसव #Bhopal #News
#मकर #सकरत #पर #बब #बटशवर #क #तल #स #शरगर #रम #मदर #परण #परतषठ #क #वरषगठ #पर #आतशबज #दप #स #हआ #दपतसव #Bhopal #News
Source link