0

मकान विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट: दोनों पक्षों पर केस दर्ज, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल – shajapur (MP) News

शाजापुर के ग्राम टुकराना में मकान को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। रविवार शाम को दोनों पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ।

.

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला के अनुसार, टुकराना बल्ड़ी में सादिक खान और अब्दुल हफीज के बीच मकान का विवाद चल रहा है। एक पक्ष मकान पर अपना अधिकार बता रहा है। दूसरा पक्ष आरोप लगा रहा है कि रुपए लेने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं की गई।

झगड़ा करने आए लोगों के हाथों में लाठी-डंडे थे।

पुलिस ने सादिक खान की शिकायत पर हफीज मिर्ची, गब्बर खां, साथा खां और शाहरुख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर मकान खाली करने को लेकर मारपीट और घर के सामान की तोड़फोड़ का आरोप है।

घायल युवक की पीठ पर मारपीट के निशान।

घायल युवक की पीठ पर मारपीट के निशान।

वहीं दूसरी तरफ, अब्दुल हफीज की शिकायत पर सादिक खान, फिरोज खान और राजा खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब्दुल का आरोप है कि इन लोगों ने उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश की। साथ ही उन्हें और उनकी पत्नी को गालियां देकर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस लड़ाई में फिरोज खान घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जिनके सर और पैर में और हाथ में चोट आई है। फिरोज का कहना है कि उनकी वाइफ और बेटा बेटी के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की है। मेरे बेटे को पीठ पर पेट और डरने से मारा है।

#मकन #ववद #म #द #पकष #क #बच #मरपट #दन #पकष #पर #कस #दरज #मरपट #क #वडय #हआ #वयरल #shajapur #News
#मकन #ववद #म #द #पकष #क #बच #मरपट #दन #पकष #पर #कस #दरज #मरपट #क #वडय #हआ #वयरल #shajapur #News

Source link