0

मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत: शाम में जाल डालने गया, सुबह तक नहीं लौटा; SDERF टीम ने निकाला शव – Ashoknagar News

अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के श्यामाटोरी गांव में मछली पकड़ने गए एक 32 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है, जबकि युवक का शव रविवार की सुबह एसडीईआरएफ ने बरामद किया।

.

मृतक की पहचान नवल पिता रामरतन केवट के रूप में हुई है। शनिवार की शाम नवल रोज की तरह तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल डालने गया था। उसने सोचा कि अगले दिन तक मछलियां जाल में फंस जाएंगी। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो चिंतित परिजन उसकी तलाश में तालाब पहुंचे। उसका कहीं पता न चलने पर परिवार ने तालाब में डूबने की आशंका जताते हुए थाने में सूचना दी।

एसडीईआरएफ ने शव निकाला

रविवार सुबह एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर की तलाशी के बाद टीम ने नवल का शव तालाब से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

#मछल #पकडन #गए #यवक #क #तलब #म #डबन #स #मत #शम #म #जल #डलन #गय #सबह #तक #नह #लट #SDERF #टम #न #नकल #शव #Ashoknagar #News
#मछल #पकडन #गए #यवक #क #तलब #म #डबन #स #मत #शम #म #जल #डलन #गय #सबह #तक #नह #लट #SDERF #टम #न #नकल #शव #Ashoknagar #News

Source link