0

मजदूर के सीने और कंधे से आर-पार हुआ सरिया: ग्वालियर रेलवे स्टेशन की छत से गिरा, दो सरिए पेट में घुसे – Gwalior News

ग्वालियर रेलवे स्टेशन की छत से गिरने पर मजदूर के पेट और सीने में तीन सरिए घुस गए। दो सरिए पेट और हाथ में घुसे, एक सरिया सीने और कंधे के बीच से आर-पार हो गया। घटना मंगलवार दोपहर की है। साथी मजदूर और ठेकेदार घायल मजदूर को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहु

.

इन दिनों रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। छत पर काम करने के लिए मजदूर एक चेन बेल्ट पर खड़ा था। यह ठीक से लॉक नहीं थी। लॉक खुलते ही मजदूर नीचे आ गिरा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चेन बेल्ट ठीक से लॉक नहीं थी, नीचे सरिए खुले पड़े थे

घायल मजदूर छोटू जावट (30) शहर के उपनगर में घासमंडी का रहने वाला है। मंगलवार सुबह 8 बजे वह घर से टिफिन लेकर काम पर निकला। सुबह वह प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम कर रहा था। दोपहर में पोल निर्माण के लिए छत पर करने पहुंचा।

यहां छत पर आधे में लटक कर काम करना होता है। एक चेन बेल्ट होती है। इस पर खड़े होकर मजदूर काम करते हैं। चेन बेल्ट जगह-जगह पर लॉक रहती है। जैसे ही छोटू ने पोल से छत की ओर काम शुरू किया, इतने में चेन बेल्ट अनलॉक हो गई और छोटू नीचे आ गिरा। जिस जगह वह गिरा, वहां सरिए खुले पड़े थे।

प्लेटफार्म नंबर चार पर गिरते ही मजदूर गंभीर घायल हो गया था। उसे ठेकेदार, अपने साथियों के साथ जेएएच के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचा। जब मजदूर हॉस्पिटल पहुंचा तो एक सरिया उसके शरीर के आर-पार था। डॉक्टरों ने तत्काल उसे ऑपरेशन थिएटर में लेने के बाद इलाज शुरू कर सरिया निकाल दिया है।

परिजन ने लगाए ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप इस हादसे में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। बिना किसी सुरक्षा उपकरण और ट्रेनिंग के मजदूर को ऊपर काम करने के लिए चढ़ा दिया, जहां से गिरकर वह हादसे का शिकार हुआ है। घायल के परिजन भी ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस का कहना सीएसपी पड़ाव अशोक सिंह जादौन का कहना है…

घटना की सूचना मिलते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। किन परिस्थितियों में मजदूर काम कर रहा था और सुरक्षा के मानक पूरे किए गए थे या नहीं? इसकी जांच की जा रही है।

QuoteImage

#मजदर #क #सन #और #कध #स #आरपर #हआ #सरय #गवलयर #रलव #सटशन #क #छत #स #गर #द #सरए #पट #म #घस #Gwalior #News
#मजदर #क #सन #और #कध #स #आरपर #हआ #सरय #गवलयर #रलव #सटशन #क #छत #स #गर #द #सरए #पट #म #घस #Gwalior #News

Source link