0

मजदूर दौड़ा रहा था सीवेज का ट्रक, भारत टाकीज पर हुआ हादसा

सीवेज का ट्रक कुशल चालक के बजाय दिहाड़ी मजदूर चला रहा था, जिसका नाम अमर बताया जा रहा है। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था और आसपास लोग भी कम थे, इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।

By PANKAJ SHRIVASTAVA

Publish Date: Wed, 30 Oct 2024 02:26:14 PM (IST)

Updated Date: Wed, 30 Oct 2024 02:26:14 PM (IST)

टक्कर के बाद नगर निगम का क्षतिग्रस्त वाहन।

HighLights

  1. दिहाड़ी मजदूरों से लिया जा रहा दीगर काम।
  2. जिम्मेदार अधिकारियों का लापरवाह रवैया।
  3. हादसे में मजदूर को आई चोट। वाहन क्षतिग्रस्त।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नगर निगम के सीवेज प्रकोष्ठ के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही का आलम यह है कि भारी वाहन भी मजदूर चला रहे हैं । इनका नमूना पुराने शहर के भारत टाकीज क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय सामने आया, जब सीवेज के भारी ट्रक ने एक दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी।

बाद में पता चला कि सीवेज का ट्रक कुशल चालक के बजाय दिहाड़ी मजदूर चला रहा था, जिसका नाम अमर बताया जा रहा है। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था और आसपास लोग भी कम थे, इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। सीवेज का ट्रक दौड़ा रहे मजदूर को चोट आई है, लेकिन वह खतरे से बाहर है।

naidunia_image

चौंकाने वाली बात यह है कि इस हादसे के बारे में पता चलने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इसे गंभीरता से लेने के बजाय इस पर पर्दा डालने में जुट गए । सीवेज प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री आरके त्रिवेदी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेपरवाह ढंग से कहा कि गाड़ी चला रहे मजदूर के पास भी लाइसेंस था।

प्रकोष्ठ में अधिकांश कर्मचारी 25 दिवसीय है, जो काम कर रहे हैं। कार्यपालन यंत्री की यह बात सुनने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि इनकी लापरवाही से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जिस दिहाड़ी कर्मचारी से इनको सीवेज सफाई का काम करवाना चाहिए, लेकिन वह उनसे अन्य कार्य करवा रहे हैं।

naidunia_image

हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर आए हैं त्रिवेदी

यहां पर यह बता दें कि आरके त्रिवेदी नगर निगम में पीएचई से प्रतिनियुक्ति पर आए हैं। पीएचई में इनका मूल पद उपयंत्री था। लिहाजा इनको सीवेज के कार्य का कोई अनुभव नहीं है। यहां यह सवाल खड़ा होता है कि एक उपयंत्री को निगम में कार्यपालन यंत्री कैसे बना दिया। जबकि निगम में कई ऐसे अधिकारी हैं, जो कार्यपालन यंत्री के पद के लिए योग्य हैं। सूत्र बताते हैं कि यह अपनी पसंद के हिसाब से कर्मचारियों को काम सौंपते हैं।

Source link
#मजदर #दड #रह #थ #सवज #क #टरक #भरत #टकज #पर #हआ #हदस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-laborer-was-driving-a-sewage-truck-accident-happened-at-bharat-talkies-8357425