0

मणिपुर में तैनात CRPF जवान के घर चोरी: अलमारी से 3 लाख के जेवर और नकदी पार, पत्नी मुरैना में फेरा करने गई थी – Gwalior News

चोरी की वारदात के बाद जवान के घर में खुली पड़ी अलमारी और बिखरा पड़ा सामान

ग्वालियर में CRPF जवान के सूने घर के ताले चटकाकर चोर गिरोह ने सोने-चांदी के गहने और नकदी पार कर ले गए दिए। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के शील नगर राधा कृष्ण मंदिर के पीछे की है। घटना का पता उस समय चला जब जवान का परिवार घर आया तो घर के ताले टूटे पड़े थ

.

यह है मामला

ग्वालियर थाना क्षेत्र के शील नगर निवासी सोनू सिकरवार एक CRPF जवान है और अभी मणिपुर में पदस्थ है। यहां पर उनकी पत्नी ज्योति अपने बच्चों के साथ रहती है। कुछ दिन पहले उसकी बुआ के बेटे दीपू का देहांत हो गया था और ज्योति फेरा करने के लिए मुरैना गई थी। मुरैना जाते समय वह घर पर ताले डाल गई थी। तभी सूना घर देखकर चोरों ने ताले तोड़े और अलमारी में रखे चांदी-सोने के जेवर के साथ ही 23 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोरी गए माल की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है।

चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात

मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि एक सीआरपीएफ जवान के सूने घर पर चोर ने चोरी की वारदात की है, चोर घर से सोने-चांदी की जेवर और नकदी चुराकर ले गए हैं, जवान के परियों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#मणपर #म #तनत #CRPF #जवन #क #घर #चर #अलमर #स #लख #क #जवर #और #नकद #पर #पतन #मरन #म #फर #करन #गई #थ #Gwalior #News
#मणपर #म #तनत #CRPF #जवन #क #घर #चर #अलमर #स #लख #क #जवर #और #नकद #पर #पतन #मरन #म #फर #करन #गई #थ #Gwalior #News

Source link