0

मधुबाला की 92वीं बर्थ एनिवर्सरी: दिलीप कुमार ने इनके खिलाफ कोर्ट में गवाही दी; इनकी बहन का आरोप- किशोर कुमार ने दिया धोखा

2 घंटे पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

मधुबाला का जन्म वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी 1933 को हुआ था। आज उनकी 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है।

‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा’ कही जाने वाली एक्ट्रेस मधुबाला की आज 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। एक्ट्रेस का जन्म आज के ही दिन यानी कि वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी 1933 को हुआ था। वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन माना जाता है, लेकिन मधुबाला ताउम्र सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं। इस बात का खुलासा मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रज भूषण ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

मधुबाला का ना तो बचपन का प्यार सफल रहा और ना ही इंडस्ट्री में आने के बाद। उनकी लव लाइफ में डायरेक्टर केदार शर्मा, कमाल अमरोही, प्रेमनाथ, दिलीप कुमार और किशोर कुमार आए। किशोर कुमार से मधुबाला ने शादी भी की, लेकिन अंतिम दिनों में उन्होंने भी साथ छोड़ दिया। मधुबाला की बहन मधुर ब्रज भूषण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दिलीप कुमार ही नहीं, किशोर कुमार ने भी मेरी बहन को धोखा दिया था।

मधुर ब्रज भूषण अब अपनी बहन मधुबाला की बायोपिक सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाने जा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मधुर ब्रज भूषण ने कहा था कि मधुबाला की बायोपिक में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं होगा, जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे।

बचपन का पहला प्यार नहीं सफल रहा

मधुबाला को जो पसंद आता था उसे वो गुलाब और लव लेटर देकर प्रपोज कर देती थीं। उनका पहला प्यार उनके बचपन का दोस्त लतीफ था। दिल्ली से मुंबई जब मधुबाला का परिवार शिफ्ट हो रहा था, तब मधुबाला ने लतीफ को अपने प्यार की निशानी के तौर पर लाल गुलाब दिया था। मधुबाला के मुंबई शिफ्ट होने के बाद लतीफ डिप्रेशन में चले गए थे। लतीफ ने मधुबाला के निधन के समय तक उस गुलाब को संभाल कर रखा। उस गुलाब को आखिर में मधुबाला की कब्र पर रख दिया था। आज भी लतीफ हर साल मधुबाला की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी कब्र पर जाकर गुलाब चढ़ाते हैं।

डायरेक्टर केदार शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहीं

मुंबई आने के बाद मधुबाला को सबसे पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 1942 में बॉम्बे टॉकीज की फिल्म ‘बसंत’ में काम करने का मौका मिला। इसके बाद मधुबाला ने डायरेक्टर केदार शर्मा की फिल्म ‘मुमताज महल’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।

जब केदार शर्मा फिल्म ‘नीलकमल’ के लिए मधुबाला का स्क्रीन टेस्ट ले रहे थे तभी मधुबाला से उन्हें प्यार हो गया। उस समय मधुबाला की उम्र 14-15 साल रही होगी। वो प्यार को समझने के लिए बहुत छोटी थीं। थोड़े समय के लिए वो केदार शर्मा के साथ रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन जल्द ही उनसे किनारा कर लिया।

फिल्म ‘महल’ में मधुबाला ने अशोक कुमार के साथ काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही थे।

फिल्म ‘महल’ में मधुबाला ने अशोक कुमार के साथ काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर कमाल अमरोही थे।

अपने प्रेम को किसी और के साथ नहीं बांटना चाहती थीं

फिल्म ‘महल’ की शूटिंग के दौरान मधुबाला को कमाल अमरोही से बेइंतहां मोहब्बत हो गई थी। दोनों के प्यार की जानकारी मधुबाला के पिता अताउल्ला खान को भी थी। वो चाहते थे कि दोनों शादी कर लें, लेकिन कमाल अमरोही पहले से शादीशुदा थे।

मधुबाला चाहती थीं कि कमाल अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद शादी करें, लेकिन कमाल अमरोही पहली पत्नी के होते हुए मधुबाला से शादी करना चाहते थे। मधुबाला अपने प्यार को किसी और के साथ नहीं बांटना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने कमाल अमरोही से दूरी बना ली थी।

डर बैठ गया कि प्रेमनाथ छोड़ देंगे

फिल्म ‘बादल’ की शूटिंग के दौरान प्रेमनाथ के साथ मधुबाला के अफेयर के खूब चर्चे रहे। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार मधुबाला ने प्रेमनाथ को लेटर के साथ गुलाब का गुलदस्ता पकड़ा दिया। जिसमें लिखा था कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो तो ये गुलाब का गुलदस्ता कबूल करो वरना लौटा दो।

प्रेमनाथ ने मधुबाला का प्यार स्वीकार कर किया और दोनों धीरे-धीरे बहुत करीब आ गए। उनके प्यार के कुछ ही हफ्तों के बाद मधुबाला के दिल में यह डर बैठ गया कि प्रेमनाथ उन्हें छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे प्रेमनाथ से दूरी बनानी शुरू कर दी।

मधुबाला के खिलाफ दिलीप कुमार ने कोर्ट में गवाही दी

दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी किसी रोमांटिक फिल्म जैसी है, लेकिन दिलीप कुमार की एक शर्त से रिश्ते में कड़वाहट आ गई। दरअसल, ग्वालियर में बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग के दौरान कुछ गुंडों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद मधुबाला के पिता ने शूटिंग की लोकेशन बदलने के लिए कहा।

फिल्म के डायरेक्टर बीआर चोपड़ा ने मधुबाला को फिल्म से हटाकर वैजयंतीमाला को कास्ट कर लिया। मामला कोर्ट में पहुंचा तो दिलीप कुमार ने डायरेक्टर का साथ दिया। इसी के बाद से दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई। मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप कुमार उनके पिता से माफी मांग लें। दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा कि तुम अपने पिता को छोड़ दो, मैं तुमसे शादी कर लूंगा। दोनों की अपनी जिद थी। इस वजह से रिश्ता तबाह हो गया।

किशोर कुमार ने भी आखिरी समय में अकेला छोड़ दिया था

दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद एक बार फिर मधुबाला अकेली पड़ गई थीं। तभी उनका हाथ किशोर कुमार ने थाम लिया। मधुबाला ने किशोर कुमार से 1960 में शादी कर ली थी। हालांकि दोनों जिंदगी ज्यादा लंबे समय तक साथ नहीं बिता पाए थे। साल 1969 में 36 साल की उम्र में मधुबाला का निधन हो गया था। दावा किया जाता है कि मधुबाला के आखिरी समय में किशोर कुमार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था।

मधुबाला के अंतिम शब्द थे, ‘मैं जीना चाहती हूं, मुझे नहीं मरना है’

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मधुबाला से शादी करने के लिए किशोर कुमार ने अपना धर्म परिवर्तन किया था। मधुबाला की बहन मधुर इस बात को खारिज करती हैं। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि किशोर कुमार ने कभी भी अपना धर्म नहीं बदला था। बता दें कि मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रज भूषण अब उन पर बायोपिक बनाने जा रही हैं।

कई बार हुई बायोपिक बनाने की घोषणा

जब बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में बनने का दौर शुरू हुआ तो मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रज भूषण को भी ख्याल आया कि मधुबाला पर बायोपिक बनानी चाहिए। 2018 में जब उन्होंने मधुबाला की बायोपिक बनाने की औपचारिक घोषणा की, तो कई स्टूडियो और निर्माता उनके संपर्क में आए जो मधुबाला की बायोपिक बनाने में दिलचस्पी दिखा रहा थे। बताया जाता है कि उस समय किसी से बात जमी नहीं थी।

कब बनेगी मधुबाला की बायोपिक?

15 मार्च 2024 को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड ने घोषणा की थी कि मधुबाला के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम चल रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन जसमीत के रीन करेंगी। जसमीत के रीन ने इससे पहले आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का डायरेक्शन किया था। मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ फिल्म का सह-निर्माण मधुबाला वेंचर्स बैनर के तहत कर रही हैं।

मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रज भूषण

मधुबाला की छोटी बहन मधुर ब्रज भूषण

हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी बात करने से मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण मना कर रही हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी बात करने से सोनी वालों ने मना किया है।

मधुबाला पर सिर्फ एक ही बायोपिक बन रही है

2019 में खबर आई कि इम्तियाज अली ने मधुबाला के राइट्स खरीद लिए है। वो मधुबाला की बायोपिक बनाने जा रहे हैं, लेकिन अब तक उस पर फिल्म शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद चर्चा थी कि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मधुबाला पर फिल्म बना रहे हैं, जिसमें कृति सेनन को लीड भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। हालांकि अक्टूबर 2022 में मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि केवल एक मधुबाला की बायोपिक बनने जा रही है जो मेरे और मेरी टीम द्वारा समर्थित होगी।

क्यों नहीं दिया गया किसी को बायोपिक का राइट्स?

एक इंटरव्यू के दौरान मधुर ब्रज भूषण ने कहा था- मधुबाला की बायोपिक में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं होगा, जिससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे। कुछ मेकर्स ने बायोपिक की राइट्स के लिए संपर्क किया था। मेरी बहनें (अल्ताफ, जैबुनिसा और कनीज) नहीं चाहती थीं कि ऐसा हो। वो नहीं चाहती थी कि बायोपिक में किसी की खराब छवि दिखाई जाए। हमारी राह में कई मुश्किलें आईं, लेकिन अब पूरा परिवार एक साथ आ गया है और सब ने हाथ मिला लिए हैं। सारी बहनें और उनके परिवार अब एक साथ आ गए हैं और यह तय किया है कि जल्द ही बायोपिक तैयार की जाए।

दिलीप कुमार और किशोर कुमार का जिक्र नहीं होगा

बताया जाता है कि मधुबाला की बायोपिक में दिलीप कुमार और किशोर कुमार से जुड़ी बातों का कोई भी जिक्र नहीं होगा। इस बात का खुलासा खुद मधुर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने कहा था- मधुबाला की कहानी कहते वक्त हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते हैं। हम इसमें नहीं जाना चाहते कि दिलीप कुमार और किशोर कुमार के साथ मधुबाला के रिश्ते कैसे थे, क्योंकि उन लोगों का भी परिवार है, बीवी बच्चे हैं। हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव होते हैं। अब दिलीप कुमार और किशोर कुमार का परिवार भी नहीं चाहेगा कि उनके अतीत से जुड़ी बातें दुनिया के सामने आएं।

_____________________________________________

बॉलीवुड से जुड़ी यह स्टोरी भी पढ़ें..

एक शो के 20-30 रुपए मिलते थे:कैंसर से गुजरीं पत्नी, सफलता नहीं देख पाईं; फिल्में बहुत कीं, लेकिन ‘ACP प्रद्युम्न’ बन हर घर छाए

कुछ तो गड़बड़ है दया…ये डायलॉग सुनते ही दिलों-दिमाग पर एक व्यक्ति की तस्वीर छप जाती है। एक ऐसा व्यक्ति जिन्हें लोग सच में CID का ऑफिसर समझने लगे थे। हम बात कर रहे हैं शिवाजी साटम की। वैसे तो इन्होंने दर्जनों हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है, लेकिन इनकी असल पहचान CID के ACP प्रदुम्न के रोल से है। पूरी स्टोरी पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#मधबल #क #92व #बरथ #एनवरसर #दलप #कमर #न #इनक #खलफ #करट #म #गवह #द #इनक #बहन #क #आरप #कशर #कमर #न #दय #धख
2025-02-13 23:44:26
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmadhubala-birth-anniversary-interesting-facts-dilip-kumar-love-story-134468297.html