कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हुईं।
सागर में सोमवार को सागर गौरव दिवस और लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास कार्य के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम संजय ड्राइव पर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धाम
.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक एवं खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, नगर निगम महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार समेत अन्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चकराघाट के पास नवग्रह मंडपम के सामने शाम 5 बजे से शुरू होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। दीपदान के माध्यम से झील के संरक्षण का संदेश देंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, ड्रोन से होगी निगरानी सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संजय ड्राइव पर डोम लगाया गया है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी विकास शाहवाल ने कहा कि हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से होगी। पार्किंग स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
शहर में आज ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था संजय ड्राइव पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आमजनता के आवागमन के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा की ओर वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
वीआईपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान धर्माश्री बालाजी मंदिर ग्राउंड से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज मार्ग होकर संजय ड्राइव तक का मार्ग आम आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
एलिवेटेड कॉरिडोर से दीनदयाल चौराहा होकर संजय ड्राइव तक मार्ग, वीआईपी के आगमन और प्रस्थान के दौरान वीआईपी रूट आमजन के लिए कुछ समय के लिए प्रतिबंधित रहेगा। अतिआवश्यक सेवाओं फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि) में लगे वाहन उक्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।
आज ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था।
जनता के लिए ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग -धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर से होकर आवागमन कर सकेंगे। -जिला अस्पताल और बीएमसी जाने वाले वाहन चालक सिविल लाइन से गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने वाले मार्ग और लोकप्रिय अस्पताल के पास वाले मार्ग से भी अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे। -चकराघाट से एलिवेटेड कोरिडोर का उपयोग करने वाले वाहन चालक थाना कोतवाली के सामने से होते हुए तीनबत्ती, नमकमंडी, परकोटा तिराहा, तीन मढिया, कृष्णगंज तिराहा की ओर आवागमन कर सकेंगे। -दीनदयाल चौक से एलिवेटेड कॉरिडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन मढिया, परकोटा, तीन बत्ती होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था -कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोगों के लिए मोतीनगर से कनेरादेव होकर महलवार माता मंदिर ग्राउंड और राजघाट तिराहा से आने वालों को कनेरादेव तिराहा होकर महलवार माता मंदिर ग्राउंड में कार व बस वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था रहेगी। -शासकीय वाहनों के लिए पार्किंग वृंदावन बाग मंदिर के मैदान में की गई।
#मधयपरदश #और #उततरखड #क #मखयमतर #आज #सगर #म #गरव #दवस #और #लख #बजर #झल #क #पनरवकस #करय #क #लकरपण #करयकरम #म #हग #शमल #Sagar #News
#मधयपरदश #और #उततरखड #क #मखयमतर #आज #सगर #म #गरव #दवस #और #लख #बजर #झल #क #पनरवकस #करय #क #लकरपण #करयकरम #म #हग #शमल #Sagar #News
Source link