मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा का हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी को रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में आयोजित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 700 से अधिक युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। सम्मेलन स्थल पर मुख्य अतिथि
.
मध्यप्रदेश जायसवाल कलचुरी महासभा एवं परिचय सम्मेलन संयोजक नवीन जायसवाल, प्रचार प्रमुख अभिषेक चौकसे ने बताया कि अभय प्रशाल में आयोजित परिचय सम्मेलन संरक्षक विजयकांत जायसवाल, अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, सुनील जायसवाल एवं विनोद वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन में कई राज्यों के साथ ही विदेशों की प्रविष्टियां भी प्राप्त हुई हैं। प्रत्याशियों में अधिकतर सभी प्रत्याशी उच्च शिक्षित हैं। महासभा द्वारा अभिभावकों की सुविधा हेतु इंदौर सहित 200 से अधिक शहरों में परिचय सम्मेलन फार्म एवं प्रविष्टियां प्राप्त करने हेतु केंद्र बनाए गए थे। अभय प्रशाल में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन में 200 से अधिक पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सम्मेलन हाईटेक होगा, जिसमें देश-विदेश में रहने वाले प्रत्याशी भी वर्चुअली अपना परिचय देकर अपने जीवन साथी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कम्प्यूटर से कुंडली मिलान, पंडि़त से कुंडली मिलान, अभिभावक चर्चा, प्रत्याशियों की चर्चा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा की गई हैं। महासभा द्वारा आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। परिचय सम्मेलन से पूर्व शनिवार को महासभा के पदाधिकारी खजराना गणेश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बप्पा को सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण दिया एवं बप्पा से सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की। खजराना गणेश निमंत्रण में देवोत्तम राय, ज्योति जायसवाल, शीतल जायसवाल, छाया जायसवाल, पूजा जायसवाल सहित महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे।
#मधयपरदश #जयसवल #कलचर #महसभ #उचच #शकषक #यवकयवत #परचय #सममलन #जनवर #क #बपप #क #दय #परथम #नमतरण #Indore #News
#मधयपरदश #जयसवल #कलचर #महसभ #उचच #शकषक #यवकयवत #परचय #सममलन #जनवर #क #बपप #क #दय #परथम #नमतरण #Indore #News
Source link