0

मध्‍यान्‍ह भोजन के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त, सिंगरौली में फूड प्वाइजनिंग से कई छात्र बीमार

सिंगरौली के शासकीय विद्यालय पिपराछापी में मध्यान भोजन खाने के बाद आधा दर्जन छात्र-छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने स्थिति पर नजर रखी और जांच शुरू की है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 05:26:08 PM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 11:38:05 PM (IST)

एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया।

HighLights

  1. सिंगरौली में फूड प्वाइजनिंग से कई बच्चे बीमार
  2. मध्यान भोजन के बाद छात्र-छात्राएं हुए बीमार
  3. 10 से अधिक छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। सिंगरौली के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराछापी में फूड प्वाइजनिंग से 10 से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गए। इन छात्रों ने दोपहर में मध्यान भोजन में दाल-चावल और सब्जी खाई थी, जिसके बाद उनके शरीर में दर्द और अन्य लक्षण दिखाई दिए। सबसे ज्यादा प्रभावित कक्षा 8 के छात्र-छात्राएं रहे।

घटना के बाद 12 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत पर चिकित्सकों की टीम नजर बनाए हुए है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एसडीएम सृजन वर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं।

naidunia_image

थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि फूड प्वाइजनिंग की वजह का पता चल सके

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-children-vomiting-and-diarrhea-after-mid-day-meal-in-school-many-students-fall-ill-due-to-food-poisoning-in-singrauli-8371601
#मधयनह #भजन #क #बद #बचच #क #उलटदसत #सगरल #म #फड #पवइजनग #स #कई #छतर #बमर