0

मध्य प्रदेश की बेटियों का कमाल, नेशनल गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल, मंत्री ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की बेटियों का कमाल, नेशनल गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल, मंत्री ने दी बधाई

Last Updated:

विदिशा की दो बेटियों ने 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में जीते मध्यप्रदेश के लिय ब्रॉन्ज मेडल जीते. विदिशा से डोली मालवीय और लक्ष्या शर्मा ने जीता कांस्य मेडल अपने नाम किए.

मध्य प्रदेश की बेटियों का कमाल.

नई दिल्ली. विदिशा की दो बेटियों ने 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में जीते मध्यप्रदेश के लिय ब्रॉन्ज मेडल जीते. 9 वे दिन ताइक्वांडो खेल में मध्य प्रदेश की मेडल तालिका में दो कांस्य मेडल जुड़े. मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेडल विजेताओं को बधाई दी. विदिशा से डोली मालवीय और लक्ष्या शर्मा ने जीता कांस्य मेडल अपने नाम किए.

28 जनवरी से उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में 9वें दिन हल्द्वानी में ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. जिसमें विदिशा की लक्ष्या शर्मा 57 किलो ग्राम भार वर्ग में और डोली मालवीय 46 किलोग्राम भार वर्ग में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य मेडल जीत कर मध्य प्रदेश की मेडल तालिका में बढ़ोतरी की.

दोनों ही बालिकाओं ने विदिशा से ताइक्वांडो खेल की शुरुआत की और अभी मध्य प्रदेश ताइक्वांडो अकादमी भोपाल में अभ्यास कर रही हैं. उनकी उपलब्धि पर मध्य प्रदेश खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी.

homesports

मध्य प्रदेश की बेटियों का कमाल, नेशनल गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल

[full content]

Source link
#मधय #परदश #क #बटय #क #कमल #नशनल #गमस #म #जत #बरनज #मडल #मतर #न #द #बधई