घायलों में 4 की हालत गंभीर है। बस में नागपुर नाका व्यापारी मंडल के श्रद्धालु सवार थे, ये सभी लोग छिंदवाड़ा के ही निवासी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 03 Dec 2024 09:17:58 AM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Dec 2024 09:25:11 AM (IST)
HighLights
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी और एसडीएम
- ट्राले ने बस को मारा कट, जिससे हुआ भीषण हादसा
- अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी और पलटी बस
नईदुनिया, छिंदवाड़ा। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कर वापस छिंदवाड़ा लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस चौरई में हादसे का स्वीकार हो गई। बस सोयाबीन प्लांट के पास पलट गई। हादसे में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रभात मिश्रा, एसडीओपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एसपी अजय पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है।
ट्राले के कारण हुआ हादसा
- बताया जा रहा है कि बस जब केंद्रीय विद्यालय के पास से जा रही थी, तो सामने से आ रहे ट्राले ने गलती तरीके से कट मारा। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलट गई।
- सभी श्रद्धालु 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या के दर्शन के लिए निकले थे। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बस राहुल बस की है। फिलहाल घायलों का इलाज प्राथमिकता है।
खबर अपडेट हो रही है…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhindwara-road-accident-in-chhindwara-madhya-pradesh-bus-full-of-devotees-returning-after-visiting-ayodhya-overturned-15-injured-8370523
#मधय #परदश #क #छदवड #म #सडक #हदस #अयधय #दरशन #कर #लट #रह #शरदधलओ #स #भर #बस #पलट #यतर #घयल